ससुराल में पति सहित सास-ससुर व देवर ने विवाहिता की गला घोंटकर की निर्मम हत्या,,

ससुराल में पति सहित सास-ससुर व देवर ने विवाहिता की गला घोंटकर की निर्मम हत्या,,

 

मृतिका की माता सैमुन निशा ने लगाई पुलिस पर अन्य लोगों को बचाने की आरोप,,, भाजपा अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों ने दोषियों पर कार्यवाही की दिलाई भरोसा।

 


——————————————————-
सूरजपुर जिला के करौंदामुड़ा में एक 23 वर्षीया विवाहिता नसिमुन निशा की गला घोंटकर की गई हत्या के मामले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने जायजा लेने मृतिका के मायके देवनगर-कल्याणपुर पहुंचे, घटना के संबंध में मृतिका की माता श्रीमती सैमुन निशा ने भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं को रोते बिलखते हुए विस्तार पूर्वक बताई कि लंबे समय से पति सहित ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे, जिसकी जानकारी समय समय पर मृतिका द्वारा अपने परिवार वालों को देते रहती थी, माता सैमुन निशा ने जनप्रतिनिधियों को यह भी बताई की मेरी बेटी नसिमुन निशा घर पर आकर बोलती थी कि मेरी शादी अमीर लोग के घर क्यों आप लोग कर दिए हमेशा दहेज से संबंधित अन्य बात को निकालकर मारपीट व प्रताड़ित करते रहते हैं। मेरी एक दिन मेरे ससुराल वाले जान लेलेंगे उसने अनहोनी को अपनी मां से पूर्व में भी बता चुकी थी, बताया गया कि मैं अपनी छोटी सी बच्ची के चलते मारपीट व प्रताड़ना सहन कर रही हूं। वहीं मृतिका के पति व उसके अन्य परिवार वालों ने लड़की को सलाह दिए थे कि तुमको दो हजार प्रति माह भत्ता देंगे, मेरे घर से कहीं अलग रहो पर लड़की इनकी सारी प्रताड़ना सहन कर उसी घर मे नौकरानी की तरह रहती थी। तभी से दूसरी शादी को लेकर लड़की को किनारे लगाने की सोंच बनाकर पति व उसके परिवार वाले चल रहे थे,,अनन्तः नसिमुन निशा की हत्या गला घोंटकर ससुराल वालों ने कर डाले, मेरी पुत्री मृतिका नसिमुन निशा की शादी 19 मार्च 2020 को करोंदामुड़ा के मोजिबुर्रहमान से हुई थी, वहीं मृतिका की माता सैमुन निशा ने आगे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जनप्रतिनिधियों को बताई की आरोपी गण पैसा वाले बड़े पार्टी है। इन लोग एक अवैध रूप से स्किम चलाकर करोड़ों रुपए अर्जित करते हैं,,इनके पास डेली असीमित रुपये आते रहते हैं। हमलोग ठहरे गरीब लोग इस लिए मेरी बेटी को मार डाले,,मृतिका की माँ सैमुन निशा ने बताई की मेरे द्वारा झिलमिली थाना प्रभारी को इस हत्याकांड में पति मोजिबुर्रहमान, ससुर इनायतुल्ला करीम, सास अमीरुन निशा, देवर महबूब हुसैन, के द्वारा मिलकर हत्त्या किये जाने की बात बताई गई है, फिर भी झिलमिली पुलिस अन्य आरोपियों को बचाने में लगी है, जो मामला सन्देहास्पद है
मृतिका की माता ने जनप्रतिनिधियों को भी स्पष्ट रूप से बतलाई की पति समेत सास ससुर और देवर के द्वारा गला घोंटकर मेरी बेटी की हत्या की गई है। विवाहिता की निर्मम हत्या, मामले में परिवार से मिलने पंहुचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी मो० इसराईल, अल्पसंख्यक प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य इक़बाल खान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी, मण्डल महामंत्री सैय्यद रज़ा, मो० हसीब व अन्य समाज के लोग मृतिका परिवार वालो से मुलाकात कर घटना से रूबरू हुए। इस ओर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जशपुर जिला प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष मो० इसराईल ने मृतिका के परिवार वालोंको भरोसा दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध आवाज बुलंद किया जायेगा, और कार्यवाही की मांग उच्चधिकारियों से लेकर राजधानी रायपुर तक उठाई जाएगी। लेकिन दोषियों को बचने नहीं दिया जायेगा। चाहे इसके लिए सड़क पर क्यों ना आना पड़े।

R9भारत
ब्यूरो चीफ इमरान अहमद
सूरजपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!