महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली बाइक रैली।

ख़बर बाड़ी से

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली बाइक रैली।

दिया सामाजिक समरसता का सन्देश


बाड़ी:_ 09 मई 2024 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से हिंदू जागरण मंच सहेडी उपखण्ड के महाराजपुर निवासी एवम बाइक रैली कार्यक्रम के संयोजक सन्तोष सिंह परमार के नेतृत्व में समस्त टीम के सहयोग से महान वीर योद्धा, पराक्रमी महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बाड़ी के महाराणा प्रताप स्टेडियम मेला ग्राउंड से किया गया। शुभारंभ में पुलिस के बाड़ी सिटी इंचार्ज हरिवीर सिंह द्वारा झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्ग मां राजराजेश्वरी कैला माता मन्दिर से अंबेडकर पार्क, भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल होते हुए सदर बाजार, सब्जी मंडी, लुहार बाजार होकर किला गेट होते हुए बाईपास होकर कायस्थ पड़ा पुलिया से कंसौटी खेड़ा होते हुए सहेडी, कल्याण पुरा से महाराजपुर गांव में पहुंचकर महाराणा प्रताप चौराहे पर सम्पन्न हुई। जहां पहुंचकर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने सह जिला संयोजक अंजनी पाराशर के हाथों वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी का बिधीवत पूजन कराया। साथ ही प्रसाद वितरण कर हिंदू जागरण मंच के सह जिला संयोजक अंजनी पाराशर का साफा, माला पहनाकर दिव्य भव्य स्वागत सम्मान किया। समापन के दौरान बाइक रैली कार्यक्रम के संयोजक सन्तोष सिंह परमार ने बाइक रैली यात्रा मार्ग पर स्वागत कर्ताओं जैसे विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई बाड़ी के द्वारा पुष्य वर्षा एवम विविध समाजिक संगठनॉ एवम आम नागरिकों द्वारा जगह जगह जलपान कराया गया । पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए सहयोग के लिए , सभी का धन्यवाद, आभार प्रकट किया। इस दौरान बाड़ी तहसीलदार मौहम्मद हनीफ खान ,बाड़ी S H O शिवलहरी मीणा, हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता भूरा सिंह परमार, अश्वनी शर्मा, जोगेन्द्र सिंह परमार, प्रताप परमार, भूपे भवानी मीना, दीपू परमार, पवन परमार,मोहन बिधौलीया, अमित लबानियां, रिंकू बिधौलीया, वीर जाट सहित सभी समाजों के युवा कार्यकर्ता सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!