संभागीय आयुक्त ने किया बयाना पीएचईडी सहित डिस्कॉम कार्यालयों का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया बयाना पीएचईडी सहित डिस्कॉम कार्यालयों का निरीक्षण

पानी-बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित अलर्ट रहकर जन समस्याओं का यथासंभव शीघ्र निराकरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

 

भरतपुर। लगातार रूप से जारी भीषण गर्मी के मद्देनजर गुरुवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जिले के बयाना कस्बे के पीएचईडी और डिस्कॉम दफ्तरों का निरीक्षण कर पानी-बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अलर्ट रहकर जन समस्याओं का यथासंभव शीघ्र निराकरण करें। संभागीय आयुक्त ने मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए सरकारी अस्पताल में आवश्यक दवाइयों का स्टॉक मेंटेन रखने, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संभागीय अपने समर्थन मूल्य पर सरसों तुलाई केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए पर्याप्त छाया-पानी के इंतजाम करने और किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप में किसान अपनी फसल की तुलाई कराने केंद्र पर आ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए छाया-पानी के उचित प्रबंध होने चाहिए। इस दौरान मौके पर मौजूद कई किसानों ने संभागीय आयुक्त से उनकी फसल की पूरी तुलाई नहीं करने की भी शिकायत की। इस पर संभागीय आयुक्त ने मौके से ही राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश शर्मा से मोबाइल पर बात कर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर जन आधार कार्ड में अंकित सभी काश्तकारों की फसल की तुलाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, पीएचईडी एक्सईएन धर्मेंद्र कुमार दीपक, डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!