कस्बा नदबई के ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों द्वारा की गई एक अनुकरणीय पहल

घर-घर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पहुंचाते हुए पीले चावल बांटकर शोभा यात्रा में सम्मिलित होने का दिया जा रहा आमंत्रण

कस्बा नदबई के ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों द्वारा की गई एक अनुकरणीय पहल

भरतपुर. जिले के कस्बा नदबई में विगत 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य कलश यात्रा क्षेत्र में लगातार रूप से चर्चा का विषय बनी हुई है।

इसी क्रम में आगामी 26 मई रविवार को कस्बे में भगवान श्री परशुराम जी की निकलने वाली शोभायात्रा के लिए समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा भरपूर मेहनत की जा रही है

जिसके तहत तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर ,घर-घर पहुंचते हुए ब्राह्मण समाज के लोगों को अपने इष्ट देव प्रभु श्री परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर शोभा यात्रा को सफल बनाने का आमंत्रण प्रदान किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि भगवान श्री परशुराम जी के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत 10 मई को जहां कस्बे में धूमधाम से परशुराम जी के अभिषेक सहित हवन व पाठ पूजा एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा चुका है। इसी के अंतर्गत आगामी 26 मई रविवार को तहसील ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में कस्बे में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारीयों हेतु उपखंड के गांव गांव एवं घर-घर जाकर भगवान श्री परशुराम जी के छाया चित्र वितरण सहित शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आमंत्रण प्रदान किया जा रहा है।।

भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!