भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा ने की सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई केबिनेट मंत्रियों से मुलाकात
राजाखेड़ा। राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रही भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य केबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान भाजपा नेत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धौलपुर जिले के राजनीतिक हालात और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख समस्याओं से अवगत करा उनके त्वरित समाधान का आग्रह भी किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान बजट निर्माण को लेकर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु कुछ सुझाव व मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे।
बताते चलें कि नीरजा अशोक शर्मा जिले के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय अशोक शर्मा की पत्नी हैं और अशोक शर्मा के निधन के बाद राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडा,जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन चुनाव हारने के तुरंत बाद से ही राजनीति में सक्रिय रहकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान और विकास के लिए काम कर रहीं नीरजा शर्मा ने बहुत ही कम समय में अपनी मजबूत पहचान बनाई है क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहने वाली नीरजा शर्मा विधायक भले न बन सकीं लेकिन वे सकारात्मक रुख अपनाते हुए क्षेत्र की समस्याओं और विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहतीं हैं और जयपुर में मंत्रियों व अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहकर क्षेत्र के लिए काम करती आ रहीं हैं।
विगत दस दिनों से जयपुर प्रवास पर रही नीरजा शर्मा ने जनहित के मुद्दों को लेकर करीब एक दर्जन से अधिक मंत्रियों से भी मुलाकात कर संबंधित विभागों में क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी की मांग की है।
नीरजा शर्मा ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा सहित कई केबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा