राजाखेड़ा विद्युत सप्लाई शेड्यूल में बड़ा फेरबदल।
दिनांक 18, 6,2024 आंधी तूफान आने के कारण 132 kv की लाइन के टावर टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आज शेड्यूल जारी किया गया है जिसमें आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक मरैना ओर नदौरा सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक राजाखेड़ा नागर फिडर पर सप्लाई चालू रहेगीl शाम की पारी में 7:30 p.m से सुबह 5:00 तक राजाखेड़ा सिंघावली सप्लाई चालू रहेगी। शाम 7:30 से 9:00 p.m व 10:30 से 1:30 तक राजाखेड़ा नागर । शाम 9:00 बजे से 10:30 बजे तक व रात 1:30 बजे से 4:30 p.mनदौरा मुरैना फिडर पर विद्युत सप्लाई चालू रहेगी। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा