राजाखेड़ा के गांव खुडिला में पेड़ छांटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई लाठी-भाटा जंग,दोनों पक्षों से चार लोग हुए घायल
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के खुडिला गांव में आज पेड़ छांटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-भाटा जंग हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर एक पक्ष के घायल जितेंद्र पुत्र लटूरी निवासी खुडिला ने बताया कि कल गुरुवार को शाम आई आंधी में उनके खेत के पास खड़ा पेड़ गिर गया था जिसकी वह छटाई कर रहे थे तभी सुरेश पक्ष के लोगों ने आकर उनके ऊपर लाठी,सरिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मामले को लेकर राजाखेड़ा थाना के एएसआई हाकिम सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा के गांव खुडिला में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। इस घटना में एक पक्ष से तीन लोग जिनमें जितेंद्र पुत्र लटूरी निवासी खुडिला, धर्मवीर पुत्र लटूरी और लटूरी पुत्र भूरी सिंह निवासी खुडिला घायल हुए हैं वहीं दूसरे पक्ष से सुरेश पुत्र रामदीन भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है वहीं घटना को लेकर एक पक्ष ने पुलिस में तहरीर दी है और दूसरे पक्ष के घायल के पर्चा बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा