उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर आरा ब्रजेश कुमार मालवीय द्वारा आज दिनांक 21 जून, 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन व्यवहार न्यायालय आरा के परिसर में समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में संध्या 6:00 बजे आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक शशि भूषण सिंह एवं संजय कुमार देवांशु के द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण को योगा कराया गया एवं योग से होने वाले लाभों को बताया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ब्रजेश कुमार मालवीय ने कहा कि मन की शांति, तनाव मुक्त जीवन, शरीर की थकान दूर करने एवं रोग मुक्त शरीर हेतु योग करना आवश्यक है इससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि योग से शक्ति संतुलन और लचीलापन बढ़ता है। योगा दिवस के अवसर पर पीरो अनुमंडल एवं जगदीशपुर अनुमंडल में स्थित न्यायालय में भी वहां के न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण को योगा कराया गया।