R9 भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट
सोलर प्लेट चोरी करते मनातू औऱ नावाजयपुर के दो चोर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
तरहसी :पलामू जिला के तरहसी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सोलर प्लेट की चोरी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक चोर प्रकाश यादव 19 वर्ष पिता कुलदीप यादव मनातू थाना क्षेत्र के भीतीडीह का, जबकि दूसरा नावा जयपुर थाना क्षेत्र के चुड़ादोहर का रहने वाला निरंजन सिंह 19 वर्ष पिता जनेश्वर सिंह शामिल है। दोनों ने मिलकर मटपुरही के देवनद आहर के पीड़ पर सोलर प्लेट की चोरी की थी। जिस समय घटना को अंजाम दे रहे थे, उसी वक्त गांव का धनंजय कुमार साहू उम्र 32 वर्ष शौच करने के लिए घर से बाहर निकाला था। चोरी की घटना देखकर उसने गांव के देवकीनंदन पांडे, दिलीप पांडे, हेमचंद साव, राहुल कुमार, अमित कुमार साहू आदि को बुलाकर चोर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की एवं मौके से दो चोरों को चार सोलर प्लेट के साथ पकड़ा व पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।