पंचायत समिति राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत सामौर में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
राजाखेड़ा —– राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सामौर में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण महिला पुरुष एवं नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जनसुनवाई का उद्देश्य एवं सरकार की मंशा यह है कि जन भावना के अनुरूप पारदर्शी वातावरण में आमजन की समस्याओं एवं
परिवेदनाओं की सुनवाई एवं तुरंत समाधान हो इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा ने बताया कि 34 परिवाद प्राप्त हुए कुछ परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया मुख्य परिवाद बिजली के ढीले तार जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन डालने पर टूटी सड़क की मरम्मत चारागाह पर अतिक्रमण संबंधी आदि परिवाद प्राप्त हुए जनसुनवाई कार्यक्रम संचालन राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा किया गया द्वारा किया गया इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनीष मीणा के साथ ,जयंतीलाल मीणा, विश्व देव पांडे ,तहसीलदार टीकेंद्र सिंह, विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर, महिला बाल विकास अधिकारी अवनीश कुमार सहित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा