भरतपुर 11 सितंबर
नदबई तहसील ब्राह्मण समाज अध्यक्ष का किया अभिनंदन
नदबई. ब्राह्मण समाज तहसील नदबई अध्यक्ष के सम्पन्न हुए चुनाव में नदबई के गांव न्यौठा निवासी लखन पाठक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। तदोपरांत आज बुधवार को कस्बे के खेडली रोड स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में संस्था प्रबंधक अजय कटारा एवं संस्था निदेशक हरीश कटरा के सानिध्य में समाज के प्रबुद्धजन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष का माला व साफा पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा अतिशीघ्र नवनियुक्त कार्यकारिणी घोषित करने सहित समाज के अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर ब्राह्मण समाज तहसील के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, निवर्तमान महामंत्री त्रिलोक चंद्र शर्मा, डॉ आर पी गौतम, नरेंद्र लवानियां,नंदकिशोर उपाध्याय, गिरधारी लाल लवानियां, परमानंद पाठक, डां. मृत्युंजय शर्मा, डॉ अनूप शर्मा, विशंभर पाठक, मुरारी लाल कटारा,मनोज शर्मा सहित समाज के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे