भरतपुर 11सितंबर
विधायक ऋतु बनावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, फसल मुआवजा सहित बांध व सड़कों की मरम्मत की रखी मांग
भरतपुर. विधायक ऋतु बनावत ने विधानसभा क्षेत्र बयाना-रूपबास में पाँचना बांध व बंध बारेठा बांध से छोड़े गए पानी से किसानों की फसलों को हुए नुक़सान का पुरवाईखेडा सहित दूसरे गाँवों का मौक़ा निरीक्षण कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर वर्षा व जल भराव से ख़रीफ़ की फसलों, सड़कों, बाँधों को हुए नुक़सान का शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को मुआवज़ा राशि दिए जाने व सड़कों और बाँधों की मरम्मत कराए जाने की माँग की है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे