ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
#विद्युत् बिल में अनियमितता को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…. रायगढ़ :;रायगढ़ के कृष्ण वाटिका कॉलोनी निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल ने विद्युत मंडल द्वारा जारी किए जा रहे भारी-भरकम बिजली बिल को लेकर आवाज़ उठाई है।
कंकरवाल का कहना है कि उनका बी.पी. नं. 1008959102 है और एक सामान्य परिवार होते हुए भी हर महीने उनके घर का बिजली बिल 8 से 10 हजार रुपये तक पहुंच रहा है, जो उनकी खपत से मेल नहीं खाता।
उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विद्युत कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
कंकरवाल का आरोप है कि विद्युत मंडल की ओर से उनके मीटर की कोई जांच नहीं की गई और उन्हें लगातार बिल चुकाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
कंकरवाल ने चेतावनी दी है कि अगर 30 सितंबर 2024, सोमवार तक उनके बिजली बिल की जांच और संशोधन नहीं किया गया, तो वे एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
यदि इसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तो वे रायगढ़ की जनता के सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
कंकरवाल का कहना है कि ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार अन्यायपूर्ण है और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।