चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सहकारी समिति कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक संपन्न….
भैसमा// जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ कोरबा का एकदिवसीय बैठक समिति प्रांगण कटघोरा में आयोजित किया गया जिसमें जिले के सभी 41 समिति के प्रबंधक संघ के पदाधिकारी एवं समिति कर्मचारी सम्मिलित हुए बैठक में निर्धारित एजेंडा अनुसार परिचर्चा किया गया जिसमें 4 अक्टूबर को सहकारिता मंत्री के सम्मान में रायपुर जाने की सहमति बनी साथ-साथ आगामी धान खरीदी की तैयारी एवं समिति कर्मचारियों की तीन सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु हड़ताल के संबंध में पर चर्चा किया गया संघ के जिला अध्यक्ष विनोद भट्ट एवं सचिव तुलेश्वर कौशिक ने बताया कि 4 अक्टूबर को पूरे जिले के समिति कर्मचारी रायपुर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को सामूहिक रूप से संघ के पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी एवं समिति कर्मचारी सम्मिलित रहे।