रुदावल( भरतपुर)
रुदावल थाना क्षेत्र के गांव पुराबाइखेड़ा में बीती रात झोपड़ी में आग लगने से दो बकरियां की मौत हो गई वही चार बकरियां व दो भैस जल कर गम्भीर रूप से घायल हो गई ,
तथा भैसों के लिए रखा चारा भी जलकर राख हो गया है।
पीड़ित दीपादेवी कोली की ओर से लिखित थाना अधिकारी रुदावल को रिपोर्ट दी है जिसमे बताया गया है कि करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है,पीड़ित परिवार गाँव से दूर खेत पर ही झोपड़ी बनाकर रहा रहा था,वही पशुपालन का काम करता है,आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला है,पीड़ित परिवार की ओर से राज्य सरकार से मुआवजा दिलाये जाने की माग की गई है।
रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ