भरतपुर में व्यापारियों और पुलिस के बीच का विवाद आया सुर्खियों में

भरतपुर 4 नवंबर

भरतपुर में व्यापारियों और पुलिस के बीच का विवाद आया सुर्खियों में

व्यापारियों ने कुम्हेर गेट इलाके में प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए थाने का किया घेराव, तो सीओ ने कॉन्स्टेबल से हाथापाई पर जताई नाराजगी

 

भरतपुर . शहर के कोतवाली थाना इलाके में व्यापारियों और ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल के बीच हुआ विवाद चरम पर पहुंच गया। जिसमें पुलिस द्वारा एक व्यापारी को डिटेन करने से नाराज व्यापारियों ने कुम्हेर गेट इलाके में दुकान बंद रखते हुए कोतवाली थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सीओ सिटी पंकज यादव ने व्यापारियों से समझाइश की, लेकिन दोनों में सहमति नहीं बनी। इस दौरान सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया- कुम्हेर गेट चौकी के बाहर एक मेन बाजार का पॉइंट है, वहां से एक साइड से एंट्री है और दूसरी साइड से एग्जिट पॉइंट है। वहां पर एक बोर्ड लगा हुआ है। जिसके कारण एक साइड से ही ई-रिक्शा वालों को निकलना पड़ रहा था। इससे जाम की स्थिति हो गई।इसके कारण वहां तैनात ट्रेफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल से व्यापारियों की कहासुनी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई की। इसी समय कोतवाली थाना SHO वहां से निकल रहे थे। उन्होंने कॉन्स्टेबल को बचाया। मामले में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त से बात की गई है जिससे उक्त बोर्ड को तुरंत वहां से हटाया जा सके। फिलहाल व्यापारियों के साथ पुलिस के आलाधिकारियों की सकारात्मक बात-चीत लगातार जारी है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!