भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव ने शहर के जनाना अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव ने शहर के जनाना अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अस्पताल में व्याप्त गंदगी को देख व्यक्त की नाराजगी,डॉक्टर सहित कर्मचारियों को एप्रन और नेम प्लेट लगाने के दिए निर्देश

 

भरतपुर.मंगलवार को जिला कलेक्टर अमित यादव द्वारा शहर के जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वह अस्पताल में गंदगी को लेकर काफी नाराज हुए। कलेक्टर द्वारा साफ सफाई को लेकर ठेकेदार को निर्देश देने के साथ ही डॉक्टरों और कर्मचारियों को एप्रन और नेम प्लेट लगाने के निर्देश भी दिए गए ।इस दौरान कलेक्टर प्रजेंट रजिस्टर को जब्त कर अपने साथ ले गए। गौरतलब है कि कलेक्टर यादव सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर जनाना अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरे अस्पताल में घंटों तक दौरा किया।इस दौरान यादव सबसे ज्यादा अस्पताल में व्याप्त गंदगी को देखकर नाराज दिखाई दिए । गंदगी को देख कलेक्टर द्वारा सफाई ठेकेदार रोहित कुमार को बुलाकर सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। इसके अलावा जगह-जगह गुटखा के पीक को देखकर कलेक्टर बहुत नाराज हुए। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर गुटखा खाकर थूकने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने को कहा। कलेक्टर ने सभी वार्ड में जाकर प्रजेंट रजिस्टर को चेक किया। उसमें कुछ कर्मचारी एब्सेंट थे। जिसके बाद सभी रजिस्टर को जब्त कर लिया गया। साथ ही कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को ऐप्रन पहनकर काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने भी कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!