नामजदों के खिलाफ रंजिश को लेकर पथराव

रुदावल ( भरतपुर) 

नामजदों के खिलाफ रंजिश को लेकर पथराव

रुदावल थाना पुलिस में ग्राम पंचायत डुमरिया की सरपंच ने गांव के ही नामजदों के खिलाफ रंजिश को लेकर पथराव व मारपीट कर उसे व उसके पति को घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है। रुदावल एसएचओ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव डुमरिया निवासी ऊषा पत्नी रामू ने मामला दर्ज कराया है कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत डुमरिया की सरपंच है। ग्राम पंचायत में विकास कार्य करते हुए गांव के एक परिवार के लोग रामसिंह, वीरसिंह, प्रकाश, रामवीर, श्रीराम, राधा, उर्मिला, विनोद, बादाम, लवकुश गुर्जर मुझसे व मेरे परिवारीजनों से रंजिश रखते है। मैंने करीब एक साल पहले गांव के सार्वजनिक भैंरो बाबा मन्दिर की बाउण्ड्री करवाई थी। जिस पर इन लोगों ने मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मुझे व मेरे परिवारजनों को जान से मारने की धमकियां दी। उसके घर के सामने से होकर एक रास्ता हीरामन मन्दिर को जाता है और यही रास्ता मेरे घर को आता है, लेकिन इन लोगों ने जबरन पक्की बाउण्ड्री करके रास्ते को बंद कर दिया। इन्होंने तीन महीने से हमारे घर के रास्ते को बन्द कर दिया है। दोपहर 3 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी जमीन के पट्टे को लेकर वीरसिंह, बादाम, विनोद, लवकुश, रामवीर, श्रीराम, प्रकाश, रामसिंह, राधा, उर्मिला लाठी-डण्डा व पत्थर लेकर मेरे घर के सामने आ गए और जातिसूचक गाली देना शुरू कर दिया। जब मैंने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने पथराव करते हुए मारपीट कर दी। चीख पुकार सुनकर पति रामू बचाने आया तो इन्होंने पथराव कर पति को भी घायल दिया।

रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!