बाराँ 26/11/2024
सविधान दिवस संगोष्ठी का कार्यक्रम आज राजकीय कन्या महाविद्यालय बाराँ में सम्पन्न हुआ ,
इस दौरान बच्चियों से प्रशन पूछे गए विजेता छात्राओं को भेंट / उपहार स्वरुप दिए गए !
मंच पर सभी उपस्थित आथितियो ने सविधान के बारे में मौजूद सभी
छात्राओं को सविधान के बारे में बताया !
इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र सिंह , सहायक जनसंपर्क अधिकारी मोहन पाल अध्यापक सुनील शर्मा , अध्यापिका अपर्णा , कॉलेज प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे !
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां