भरतपुर 26 नवंबर
संविधान दिवस व राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर नदबई में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
भरतपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अर्न्तगत संविधान दिवस तथा राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर सोमवार को भरतपुर की कस्बा नदबई तालुका पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नदबई सुभाष चन्द कोटिया अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नदबई द्वारा न्यायिक कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाते हुए संविधान के संरक्षण एवं हितों की रक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही संविधान की रक्षा हेतु विधि कानून के नियमानुसार कार्य करने की शपथ दिलाई गई ।इस मौके पर अध्यक्ष के निर्देशन में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नदबई में पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार सेजवाल प्रो-बोनो अधिवक्ता ज्वालादत्त व अधिवक्ता महेन्द्र कुमार रोशन के सानिध्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना के वाचन सहित संविधान के संरक्षण एवं हितों की रक्षा के बारे में जानकारी देते हुए संविधान की रक्षा करने हेतु विधि कानून के नियमानुसार कार्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015, बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रथा रोकथाम सहित निःशूल्क विधिक सहायता लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण, मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश वर्मा व विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे