विधुत विभाग की बकायेदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल राजेश कुमार वर्मा और अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में विशेष रिकवरी ऑफिसर सहायक अभियंता गोपाल सैनी व सहायक अभियंता आनंद तिवारी एवं कनिष्ठ अभियंता शहर मयंक मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई जिसमें आज 23 सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर्स 63 लाख की बकाया राशि पर उठा कर भण्डार शाखा में जमा किए ओर 7 सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर्स की विद्युत सप्लाई करीब 22 लाख की बकाया राशि पर बंद की गई तथा करीब 164 कनेक्शन डीसी किए गए तथा शहर में आज बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया और उसके साथ साथ अवैध केबिल को हटा कर जप्त किया गया जिस से विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया इसके साथ ही सहायक अभियंता तिवारी जी ने लोगों से अपील की वे अपना बिल समय से जमा कराए और विद्युत चोरी नहीं करे,अगर विद्युत चोरी पकड़ी गई तो सख्त कार्यवाही की जावेगी और पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की जावेगी मौके से करीब 9 लाख की रिकवरी की गई साथ ही कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने लोगों को बताया कि कल बिजली घर राजाखेड़ा परिसर में विशेष जन सुनवाई उच्चाधिकारियों द्वारा की जाएगी जिसमें बिल से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा इसके साथ में टीम बालकिशन,अवधेश,जगदीश,
सोनेश,लक्ष्मण,घनश्याम,अकील खान, बंटी खा,अनीश खा,इत्यादि कर्मचारी साथ रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा