जयपुर 15 मई
“ऑपरेशन सिंदूर”‘ की गौरवशाली सफलता के उपलक्ष्य में आज अल्बर्ट हॉल जयपुर से निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
सीएम भजनलाल शर्मा ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता कर जन समूह को किया संबोधित
“शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥”
जयपुर.यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ नए भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गौरवशाली सफलता के उपलक्ष्य में आज अल्बर्ट हॉल, जयपुर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने सहभागिता करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। साथ ही अदम्य साहस और वीरता की परिचायक भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में समस्त राजस्थान परिवार की ओर से अभिनंदन प्रकट करते हुए माँ भारती के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि
राजस्थान की 8 करोड़ जनता को अद्वितीय शौर्य की प्रतीक भारतीय सेना पर अत्यंत गर्व है…!!
जयपुर से हेमंत दुबे