थाना बसेड़ी।
अवैध खनन के विरूद्ध बसेड़ी पुलिस की कार्यवाही, एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में बसेड़ी थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में अवैध पत्थर मुड़ड़ी परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को एक बिना नंबरी ट्रेक्टर ट्रोली पत्थर मुड्डी भरी हुई को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि आज 17 मई को पुलिस नाकाबन्दी थाने के सामने बाड़ी की तरफ से आते हुए एक ट्रेक्टर ट्रोली जिसमें पत्थर की मुड्डी भरी हुयी थी जिसे रुकवा कर चैक किया जिसमे 50 पत्थर की मुड्डीयां भरी हुई थी जिसके पास कोई वैध परिमिट, परिमिशन व रवन्ना नही था।जिस पर बसेड़ी पुलिस ने करवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक रामअवतार पुत्र बाबूसिह जाति ठाकुर उम्र 55 साल निवासी सनोरा थाना आगई को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
कार्यवाही के दौरान बसेड़ी थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह एवं कृष्णचंद्र मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार