बारा
राजीव दत्ता का विप्र फाउंडेशन करेगा भव्य स्वागत 20 मई को 5 बजे चोक पर !
बारां-बारां में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 17 वर्ष के आयोजन के उद्घाटन अवसर पर बारां पधार रहे लोकसभा के सभापति ओम बिरला के ओएसडी और राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का प्रथम बार बारां आगमन पर विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रताप चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा,विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कपिल देव शर्मा ने बताया की राजीव दत्ता जी बारां में प्रथम बार पधार रहे हैं,उन्होंने राज्य कुश्ती को एक नया आयाम दिया है तथा विप्र समाज के गौरव को बढ़ाया है !विप्र फाउंडेशन के हरिओम प्रधान, श्याम पालीवाल, श्याम गौतम, सुनील शर्मा, दुष्यंत शर्मा, राधा शर्मा ,सूर्यकांत शर्मा, योगेश गौतम, ऋषि बल्लभ शर्मा ने इस अवसर पर कहा सभी ब्राह्मण समाज बंधु एकत्रित होकर राजीव दत्ता का भव्य स्वागत करेंगे !
पंकज राठौर