“लूट की घटना का किया अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद”

“लूट की घटना का किया अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद”

थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर

 

अवगत कराना है कि दि0 22/23.10.2021 को थाना भोपा क्षेत्र में भजनान्नद आश्रम शुक्रताल में बाबा के साथ हुई लूट की घटना एवं उसके बाद गंगा घाट पर दान पात्र तोडकर हुई चोरी व आश्रमों में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे।

घटनाओं का अनावरण करते हुए दिनांक 09.11.2021 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस द्वारा शुक्रताल सच्चाधाम आश्रम के पास 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभि0गण का नाम पताः –
1. प्रवीन पुत्र स्व0 धर्मवीर सिंह नि0 मौ0 शिवधाम कालोनी करोडी की चक्की के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा मु0नगर
2. शिवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर हाल पता मौ0 शिव धाम गायत्री धाम के पीछे ग्राम शुक्रताल थाना भोपा मु0नगर
3. शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी मौलाहैडी थाना मंसूरपुर मु0नगर
4. गोपाल पुत्र सुदामा बिहारी निवासी ग्राम सुजपुरा थाना मदारपुर जनपद सिवान बिहार हाल निवासी मौ0 शिवधाम आश्रम के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा मु0नगर

बरामदगी का विवरण —
1. एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर ,
2. एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर
3. एक अदद मोबाईल फोन micromax कम्पनी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि)
4. एक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि)
5. एक अदद ड्राईवे लाईसैंस रामसरण (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि)
6. 13000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि, (भजनानन्द आश्रम की लूट के)
7. 8000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 365/21 धारा 457/380/411 भादवि (गंगा घाट दान पत्र चोरी शुक्रताल)
8. 3 बण्डल बिजली का ऐल्यूमिनियम तार एल0टी0 लाईन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/138 विद्युत अधि0)
9. एक अदद आला नकब

नोट — अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्त है, जिनपर शराब तस्करी, चोरी, शस्त्र तस्करी आदि के अभियोग पंजीकृत है एवं आस-पास के जनपदों में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

 

R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!