पांच लाख रूपये की सम्पत्ति व गृहस्थी का सामान का हुआ नुकसान
( बहराइच)। कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम मतेरपुर सोहराब में अज्ञात कारणों से लगी आग में 5 घर जलकर राख हो गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी आनन फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार मिश्रा व साबिर हुसैन नें ग्रामीणो के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में राजबहादुर, गणेश कुमार, पंकज कुमार, त्रिभुवन रीशू के घर जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। इस अग्निकांड में इस अग्निकांड में पाॅच लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हुई है। तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि सभी अग्नि पीड़ितों को तिरपाल व अन्य जरूरत के सामान का वितरण लेखपाल हेमन्त कुमार के माध्यम से कराया गया है। नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
बहराईच से अजित कुमार