शिव कुमार विमल ने नेट जेआरफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं क्षेत्र का बढ़ाया सम्मान

शिव कुमार विमल ने नेट जेआरफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं क्षेत्र का बढ़ाया सम्मान

 

 

उतरौला (बलरामपुर)। स्थानीय मोहल्ला आर्यनगर निवासी शिव कुमार विमल ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिव कुमार विमल ने हिन्दी विषय से नेट जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। इन्होंने भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला से हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। एमएलकेपीजी कालेज बलरामपुर से स्नातक द्वितीय श्रेणी में एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया है। इनके पिता श्रवण कुमार विमल उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पिता श्रवण कुमार विमल ने बताया कि बेटे की रुचि हिन्दी एवं संस्कृत विषय के प्रति रही है। नेट जेआरफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर हमें एवं परिवार को गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व बेटे ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी हिन्दी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक अध्यापक हिन्दी के पद पर चयनित भी हो चुके हैं। इनका चयन हिन्दी टीजीटी के पद पर बसन्त लाल इण्टर कालेज तुलसीपुर में हुआ था,परन्तु पद रिक्त न होने के कारण कार्यभार ग्रहण न हो सका। इनका पैनल चयन बोर्ड को अन्य विद्यालय में समायोजन हेतु प्रेषित किया गया है। शिव कुमार विमल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।
——-R 9 रिपोर्टर उतरौला वाजिद हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!