रोटरी क्लब विंध्याचल एवम नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के द्वारा निशुल्क रोबोटिक अंग प्रत्यारोपण शिविर का जनपद में किया गया आयोजन

रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल एव नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में नगर के सुमंगलम पैलेस बिनानी धर्मशाला में निशुल्क रोबोटिक अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर तकरीबन 300 दिव्यांगों का उदयपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने चिकित्सीय परीक्षण किया और अंग प्रत्यारोपण हेतु उनकी माप ली। उक्त शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का यह सामूहिक प्रयास मानवता की सेवा में बढ़ाया गया एक सार्थक कदम है। मैं इसकी भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं। कहा कि निसंदेह इससे न जाने कितने दिव्यांगों को एक नया जीवन प्राप्त होगा

रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने बताया कि जिन व्यक्तियों के हाथ या पैर किसी दुर्घटना में कट गए हैं अथवा जो पोलियो या किसी अन्य बीमारी के कारण दिव्यांग है। ऐसे व्यक्तियों को दोनों संस्थाओं के द्वारा निशुल्क पैर या हाथ चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत लगाया जाना है। उसी क्रम में इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 लोगों ने भाग लिया।
सचिव सरिस सिंह ने कहा कि चिकित्सीय परीक्षण संपन्न होने के उपरांत अब एक नई तारीख नियत की जाएगी उसी तारीख को अंग प्रत्यारोपण का कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटेरियन संजय सिंह गहरवार ने कहा की रोटरी क्लब विंध्याचल एवं नारायण सेवा संस्थान का यह प्रयास है कि दिव्यांग भी मुख्यधारा के आम व्यक्तियों की तरह दौड़ और चल सकें।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक में रो राजेंद्र नाथ अग्रवाल ,रो अजय जयसवाल ,रो मयंक गुप्ता, मनोज जैन, सुशील झुनझुनवाला, आदित्य सिंह, अपूर्वा शुक्ला, नीयति अग्रवाल, विवेक सिंह राजपूत, हिमांशु रस्तोगी, विट्ठल गुप्ता, अनिल बर्नवाल, राजीव अग्रवाल, सुशील सिंह, कन्हैया सिंह, श्री गोपाल सोनी डॉ अमित केसरवानी अमित सिंह संतोष गोयल, प्रतीक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!