विदिशा महाराणा प्रताप कॉलेज में भास्कर समूह एवं लायंस क्लब विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

REPORT BY- कोक सिंह रघुवंशी

विदिशा महाराणा प्रताप कॉलेज में भास्कर समूह एवं लायंस क्लब विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

विदिशा आर नाइन भारत जिला ब्यूरो कोक सिंह रघुवंशी विदिशा महाराणा प्रताप कॉलेज में भास्कर समूह एवं लायंस क्लब विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन आपको बता दें कि भास्कर समूह एवं लायंस क्लब विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन भास्कर समूह के पित्र पुरुष स्वर्गीय श्री रमेश अग्रवाल जी के 78 वे जन्मदिवस जिसे प्रेरणा दिवस की रुप में मनाया जाता है पर लायंस ऑफ विदिशा एवं महाराणा प्रताप कॉलेज के सहयोग से एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि रक्तदान शिबिर के सूत्रधार विदिशा लायंस क्लब सचिव एवं कॉलेज संचालक लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप कॉलेज में शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री उमा शंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला भास्कर के ब्यूरो चीफ अरूण त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वायु सेना के पूर्व ग्रुप कैप्टन अनंत दीक्षित, लायंस क्लब ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के चेयरमैन राजकुमार सर्राफ, रीजन चेयर पर्सन जी एस चौहान,जॉन चेयर पर्सन अनुभा जैन थे। इस रक्तदान शिविर में लायंस क्लब विदिशा के अध्यक्ष डॉ रवि साहू ने अपने शब्द सुमन से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर, स्प्रिंगफील्ड के संचालक योगेंद्र राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश जैन, समाजसेवी चिपिन सर्राफ, कॉलेज प्राचार्य श्रीमती अंजना सिंह, लॉयन सुचिता सोनी, श्रद्धा चौधरी, रूपल पचौरी,अनामिका पचौरी, रेणुका मालपानी, मुक्तिधाम समिति के सचिव मनोज पांडे उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में लायंस ऑफ विदिशा के कोऑर्डिनेटर मुदित बंसल, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष शाश्वत शर्मा, मनोज साहू, विनेश त्रिपाठी, देशराज पचौरी, अभय राज, रामू जाट, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र रघुवंशी सहित मेडिकल स्टॉफ, महाराणा प्रताप कॉलेज के स्टाफ लक्ष्मी तिवारी, राघवेंद्र दांगी, श्रद्धा दिवाकर, सोनम राजपूत, रश्मि विश्वकर्मा, विनीता सेन, रविंद्र यादव, मनीष सहित पत्रकार बंधु सीताराम मालवीय, कपिल जैन सहित कॉलेज के एनएसएस के छात्रों ने विशेष सहयोग किया।इस रक्तदान शिविर में 54 यूनिट ब्लड दान किया गया और 50 व्यक्तियों ने रक्तदान हेतु संकल्प पत्र भरे, ताकि भविष्य में जरूरत होने पर तुरंत रक्तदान करेंगे, रक्तदान करने वालों मे विशेषता यह थी कि लायन अनामिका पचौरी ने पहली बार रक्तदान किया तो वही चिपीन सर्राफ ने अपने जीवन का 156 वा रक्तदान किया। दिस इस बात पर आई थी की विशिष्ट अतिथि 80 वर्षीय रिटायर्ड एयर फोर्स कैप्टन अनंत दीक्षित ने भी रक्तदान किया इस रक्तदान मैं छात्राओं, महिलाओं ने भी बढ़चढ़ का उत्साह से भाग लिया और इस प्रकार 18 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी एवं सह सचिव लॉयन अरुण कुमार सोनी ने किया एवं सभी रक्त दाताओं एवं अतिथियों का आभार विनेश त्रिपाठी, कॉलेज प्राचार्य श्रीमती अंजना सिंह एवं मुदित बंसल ने किया। सभी रक्त दाताओं को दैनिक भास्कर समूह एवं ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। तो वही कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों को लायंस क्लब विदिशा द्वारा गिफ्ट प्रदान किए गए विदिशा जिला ब्यूरो कोक सिंह रघुवंशी आर नाइन भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!