डाबुगांव ब्लाक बीजेपी के तरफ से केंद्र जल संपदा तथा आदिवासी व्यापार मंत्री बिश्वेश्वर टुडु का भव्य स्वागत संवर्धन ज्ञापन किया गया है | राज्य आदिवासी मोर्चा सभापति नित्यानंद गंड, पूर्व सांसद बलभद्र माझी तथा पर्शुराम माझी, राज्य कार्यकारिणी सभ्य तथा रायगडा जिला प्रभारी गोबिंद जैन, नबरंगपुर जिला प्रभारी मुकेश महालिंग, जिला सभापति जोगदीश चंद्र बिषयी तथा जिला साधारण संपादक गौरी शंकर माझी भी केंद्र मंत्री जी के साथ आ रहे थे | डाबुगांव मंडल सभापति जे राजकिशोर राओ, वरिष्ठ बीजेपी नेता जयंत कुमार पात्र, चांदाहांडि मंडल सभापति प्रताप बाघ, मंडल साधारण संपादक महेश पात्र तथा भीमसेन जेना प्रमुख पुष्पमाला अर्पण करके केंद्र मंत्री को स्वागत किए थे |
आदिवासी मोर्चा जिला कार्य कारिणी सभ्य युधिस्ठिर पूजारी, मंडल यूवा मोर्चा सभापति वाइ राज कुमार, जिला यूवा मोर्चा साधारण संपादक शुभजीत पाणिग्राही, जिला कृषक मोर्चा सभापति अरुण पूजारी, बिचित्र हरिजन, राजेंद्र किशोर, देबदास महांकुड , मोहन दास पूजारी, गोबिंद माझी तथा अन्य शताधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे | मोटर साइकल शोभायात्रा में केंद्र मंत्री उमरकोट का एक साधारण सभा में योगदान करके गए थे |
रिपोर्ट -किशोर कुमार बिषोयी नबरंगपुर पापडाहांडि