केन्दुझर जिला के बड़बिल में आज कल सड़क पर नबालक बाइक चालक की संख्या में वृद्धि देखा जा रहा है। इसी तरह आज बड़बिल महानतो बस्ती से बेलकुन्दी जाने वाले मुख्य रास्ता वन विभाग कार्यालय के निकट आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट में एक भयानय सड़क दुर्घटना देखने को मिला है। ट्यूशन से घर जाते समय बाइक दुर्घटना में नवम श्रेणी के छात्र की मृत्यु हो गई है।मृतक छात्र है बड़बिल पीएचडी अंचल के सुमित पात्रो जो की बड़बिल सेंट मेरिज स्कूल के छात्र बताया जा रहा है ।
सुमित और उसके दोस्त चिनमय एक यूनिकॉर्न बाइक में ट्यूशन से वापस लौट रहे थे तभी सामने से एक बुल्लट में 3 छात्र सवार होकर आ रहे थे तभी अचानक से दोनो बाइक में जोरदार टक्कर हो गया।टक्कर इतना जोरदार था के घटना स्थल पर ही एक नबालक सुमित पात्रो की मृत्यु हो गई । इस घटना के बाद पांचों छात्रो को घटना स्थल से बड़बिल समूह स्वस्थ केंद्र लाया गया जहा पर डॉक्टर ने सुमित पात्रो को मृत घोषित कर दिया। साथ ही साथ 4 नबालक की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से चिनमय नायक को कटक,अमर करजी को क्योंझर ,एमडी आसिफ को जोड़ा तथा एमडी रेहान को कटक चिकित्सालय भेजा गया है।
सभी छात्र नवम श्रेणी के छात्र थे।इस घटना के बाद पूरे बड़बिल सहर में शोक छा गया। मां बाप अपने बच्चो को बाइक चलाने के लिए देते है ये कहा तक ठीक है ।आज की ये घटना शायद सभी ऐसे मां बाप जो अपने बच्चो को बाइक चलाने के लिए देते है उन सब के लिए एक सबक है। आज एक छात्र का मूल्यवान जीवन चला गया।अगर मां बाप थोड़ा सतर्क रहे तो इस तरह की घटना जो बारम्बार घट रही है उसको बहुत हद तक रोका जा सकता है।पुलिस प्रशासन को भी ऐसे तेज रफ्तार नबालक बाइक चालक के उपर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की होने वाली दुखद घटना को रोका जा सके।
केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।