राजाखेड़ा नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की हालत दयनीय,नहीं कोई ध्यान

राजाखेड़ा,धौलपुर

राजाखेड़ा नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की हालत दयनीय,नहीं कोई ध्यान

राजाखेड़ा कस्बे के नयावास मोहल्ला के जोशी गली में लगभग पांच महीनों से गंदा पानी भरा है।गंदा पानी भरा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिससे वहां निवास करने वाले लोगों,राहगीरों और स्कूली छात्र छात्राओं को निकलने में मशक्कत करनी पड़ती है।और वहां पर गंदा पानी जमा होने से बदबू में निकलना भी दुभर है।गंदा पानी भरा होने से मच्छर पनप रहे है।मच्छरों की संख्या अधिक होने से अनेकों तरह की बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है।जिससे लोगों में बीमारी फैलने का डर भी लगा रहता है।दूषित पानी भरा होने,नालियों में से गंदगी की भी निकासी नही हो पा रही है।गंदगी इतनी ज्यादा है की लोगों को मुहपर रुमाल या कपड़ा लगाकर निकलना पड़ता है।मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।नगरपालिका प्रशासन को जल्द से जल्द नालियों की सफाई करवानी चाहिए जिससे गन्दगी नहीं फैलेगी और पानी की निकासी हो सकेगी और राहगीरों को निकलने में सुगमता हो।

रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!