न्यू ईडन स्कूल में हुआ प्रतिभा सम्मान, एवं विदाई समारोह का आयोजन

सिंघाना कस्बे की न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (हिंदी व अंग्रेजी माध्यम) में प्रतिभा सामान समारोह और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा रहे । अन्य मंचस्थ अतिथियों में न्यू ईडन स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अनिता न्यू ईडन कॉलेज प्राचार्य सुनीता सिंह न्यू इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रधानाध्यापिका पिंकी और ज्योति भाटी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ संस्था निदेशक और अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता तथा रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई । छात्राओं के लिए मिस फेयरवेल और छात्रों के लिए मिस्टर फेयरवेल का चुनाव किया गया । कक्षा 12 की छात्रा मुस्कान सैनी मिस फेयरवेल और निशांत मरोडिया मिस्टर फेयरवेल रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी । हरियाणवी, राजस्थानी ,पंजाबी गानों के साथ उमंग पूर्ण वातावरण ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने सीनियर्स विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों में असीमित प्रतिभा है केवल उसे पहचानने की आवश्यकता है । आप विद्यालय के साथ माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें, ऐसा संकल्प लें ।एक शिक्षक हमेशा आप लोगों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत रहता है। न्यू ईडन स्कूल अपने स्थापना वर्ष से लेकर अब तक प्रतिवर्ष नए आयाम को स्थापित करती जा रही है। संस्था निदेशक ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा के साथ ही विद्यार्थियों के संस्कारो और रचनात्मकता पर गर्व महसूस किया। विदाई समारोह में कक्षा 12 के कुछ विद्यार्थियों ने स्कूल से जुड़ी अपनी कुछ पुरानी यादों और उमंगो को सहेजा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए न्यू ईडन स्कूल कैसे अन्य स्कूलों से विशिष्ट है इस पर प्रकाश डाला। यहां पर पूरी शिक्षक टीम तनाव रहित जीवन कौशल युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहता हैं। कार्यक्रम में कक्षा 11 के जूनियर स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 के सीनियर्स को मिठाई खिलाकर, तिलकार्चन, माल्यार्पण, टाइटल पढ़कर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया । यह गिफ्ट देने की स्वस्थ परंपरा उन्हें हमेशा विद्यालय के करीब होने का है एहसास कराएगी। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को गिफ्ट देकर मान बढ़ाया तथा भविष्य के लिए आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य राकेश कुमार अविनाश यादव, विजय सिंह भीम सिंह गोस्वामी, आजाद सिंह , चेतना, सुमित्रा , बाबूलाल, गौतम कुमार ममता, रचना, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, सोमवीर, रविंद्र सिंह, जयप्रकाश, सुनील कुमार , राजेश कुमार इत्यादि सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। मंच संचालन अंकिता डेला व हंसिका, अनुष्का, निधि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!