भारत देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान, विकसित छत्तीसगढ़ से ही होगा विकसित भारत का सपना पूरा-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

रायगढ़, 24 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश में 34 हजार 427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15 हजार 530 करोड़ रुपए की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। रायगढ़ जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री विद्युत एवं भारी उद्योग श्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान है। विकसित छत्तीसगढ़ से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पास परिश्रमी किसान हैं। प्रतिभाशाली नौजवान हैं और प्रकृति का खजाना है। यहां विकसित होने की सारी संभावना मौजूद है। आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमें कोयले से जुड़े, सौर ऊर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं। इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। इसके साथ ही इस आधुनिक प्लांट के 1600 मेगावाट के स्टेज 2 का शिलान्यास भी हुआ है। इन प्लांट से देशवासियों को कम लागत पर बिजली उपलब्ध हो पाएगी। हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं। आज ही राजनांदगांव और भिलाई में बहुत बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण किया गया है। इसमें ऐसी व्यवस्था है जिससे रात में आसपास के लोगों को बिजली मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार जिस प्रकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है वो बहुत प्रशंसनीय है। छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जा चुका है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैसे बढ़ाने की गारंटी मैंने दी थी। डबल इंजन सरकार ने यह गारंटी पूरी कर दी है। गरीबों के घर पहले नहीं बन पा रहे थे। अब हमारी सरकार गरीबों के घर बनाने तेजी से काम कर रही है। हर घर जल की योजना, इसे भी पूरा करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। पीएससी परीक्षा में हुई गड़बडिय़ों की जांच का आदेश दे दिया गया है। मैं छत्तीसगढ़ की बहनों को महतारी वंदन योजना की बधाई देता हूँ इससे लाखों महिलाओं को लाभ होगा। हम जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ को संवारने का काम तेजी से हो रहा है। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को गारंटी दी थी कि हमारी सरकार आने पर सुशासन स्थापित करते हुए नागरिकों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लायेंगे। इसके परिपालन में सरकार ने पहले ही दिन से ही प्रधानमंत्री की गारंटियों पर अमल शुरू कर दिया गया। 18 लाख परिवारों को पक्का आवास देनेए किसानों को 2 साल का बकाया बोनस का भुगतान करने, 3100 रुपए क्ंिवटल के भाव से और 21 क्ंिवटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदने, विवाहित माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू करने जैसी अनेक गारंटियों को हम पूरा कर चुकें हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए छत्तीसगढ़ भी पूरे मनोयोग के साथ अपनी भागीदारी के लिए तत्पर है। विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य स्वयं के सामने रखा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री विद्युत एवं भारी उद्योग श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विद्युत मंत्रालय ने विद्युत के क्षेत्र में अभूत पूर्ण सुधार हुआ है, आज बिजली के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो गया है। सबको 24 घंटे सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। आज इसी क्रम में हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर चरण एक परियोजना अंतर्गत आज 1600 मेगावाट की दो इकाइयों को देश को समर्पित किया जा रहा है। इसके साथ ही चरण दो परियोजना अंतर्गत दो परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इन दोनों परियोजनाओं से देश को कम लागत में बिजली प्रदान कराई जाएगी। इस परियोजनाओं में 31 हजार 330 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिससे 24 घंटे विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस परियोजना की स्थापना से देश में बढ़ती हुई विद्युत मांग को पूरा करने निर्बाध बिजली आपूर्ति की लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से जितनी बिजली पैदा होगी। उसकी आधी छत्तीसगढ़ राज्य को समर्पित होगी। इस परियोजना से रोजगार की भी अवसर उत्पन्न होगी साथ ही देश के अन्य राज्यों में बिजली प्रदाय की स्थिति में सुधार होगी। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा हैं। आज देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के साथ सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत किया जा रहा है, जिसके लिए सभी दर्शनीय स्थलों को हाईवे के साथ जोड़ा जा रहा है।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज गौरव का दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं। प्रधान मंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक हम अमृत काल के रूप में कार्य कर रहे हैं, जब आजादी का 100 वर्ष पूर्ण होगा, उस दिन भारत विकसित राष्ट्र के रूप में होगा। जहां बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्कूल कॉलेज जैसी मूलभूत सुविधाएं परिपूर्ण होगी। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाने का संकल्प है, जिसके लिए हम विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहे है।
इस अवसर पर सचिव भारत सरकार विद्युत मंत्रालय श्री पंकज अग्रवाल, संयुक्त सचिव भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय श्री पियूष सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायगढ़ श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री विजय अग्रवाल, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्रीकांत सोमावार, श्री जगन्नाथ पाणिग्राही, श्री सुभाष
पाण्डेय, मुख्य प्रबंध निदेशक एनटीपीसी श्री गुरदीप सिंह, निदेशक वित्त एसईसीएल श्री निवासन, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, निदेशक परियोजना एवं प्रचालन एनटीपीसी श्री के.एस.सुंदरम आदि उपस्थित रहे।
रायगढ़ में बनेगा नालंदा परिसर
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ जिले के शिक्षित युवाओं के लिए नौकरी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी हेतु उनकी इच्छानुरूप रायगढ़ जिले में नालंदा परिसर बनेगा। इसी प्रकार एक करोड़ रुपए का महतारी सदन के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर ने विभागीय स्टॉल का भ्रमण कर पात्र हितग्राहियों को किया लाभान्वित
केंद्रीय राज्य मंत्री विद्युत एवं भारी उद्योग श्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में लगाये विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर आयुष विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, नगर पालिक निगम, ग्रामोद्योग विभाग, रायगढ़ पुलिस, रेशम विभाग, खाद्य विभाग, पशुधन विकास, कृषि एवं उद्यानिकी, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनटीपीसी लिमिटेड, एसईसीएल ने अपने विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए स्टॉल लगाये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!