रूपवास नगर पालिका चेयरमैन की कुर्सी टेबल व अन्य सामान को कुर्क कर किया जप्त

भरतपुर 4 सितंबर

रूपवास नगर पालिका चेयरमैन की कुर्सी टेबल व अन्य सामान को कुर्क कर किया जप्त

भरतपुर. जिले के रूपवास में बुधवार को न्यायालय के एक आदेश के बाद नगर पालिका रुपवास के चेयरमैन की कुर्सी, टेबल, 7 पंखे, 4 कम्प्यूटर, एयर कन्डीसनर, 4 प्रिन्टर व इन्वर्टर को कुर्क कर जप्त कर लिया गया। भरतपुर की स्थाई लोग अदालत द्वारा 7 जून 2022 को रूपवास के रामभरोसी बनाम राजस्थान सरकार के मामले में दिए गए आदेश की पालना में सिविल न्यायाधीश रूपवास द्वारा कुर्की वारंट जारी किए गए थे। गौरतलब है कि रूपवास निवासी रामभरोसी ने उसके खेतों में कस्बे का गन्दा पानी आने व नगर पालिका रुपबास द्वारा गन्दा पानी न रोकने से हुई फसलों की नुकसान के एवज में नगरपालिका के विरुद्ध सिविल न्यायालय रुपबास में मुकदमा दायर किया हुआ था। इस मुकदमे का भरतपुर की स्थाई लोग अदालत ने निस्तारण करते नगरपालिका को क्षतिपूर्ति की रकम 3,50,000 मय दिन ब्याज सहित कुल रकम 4,22,000/देने के आदेश 7 जून 2022 को दिए थे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!