एस पी आफिस के सामने बीजेपी के तरफ से प्रतिवाद: अनगुल
बहु चर्चित ममिता मेहेर हत्या में मंत्री दिब्य शंकर मिश्र का बहिस्कार तथा मामले की सिबिआइ जांच में आज अनगुल जिला बीजेपी कर्मियों के तरफ से एक रैली एसपी आफिस घेराव किया गया था |
दल के शताधिक कर्मि एक विशाल शोभायात्रा में निकलकर शहर परिक्रमा करके एसपी आफिस के सामने पहुंचे थे | इसमें जिला सभापति दिलेश्वर प्रधान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रताप चंद्र प्रधान, राज्य यूवा बीजेपी सभापति समेत काफी संख्या में यूवाएं,छात्र व महिलाऐं शामिल थे |
दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने पर आगे आंदोलन को और भी तीव्र किऐ जाने की, सभी नेतृमंडल ने कहा था |