मंडला:- खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर तथा रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला के दिशा निर्देशानुसार 28 अक्टूबर 2021दिन गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर के प्राचार्य जे एस उइके एवं प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में एवं भक्ति लाल कल्चुरी ,सुश्री प्रियंका तेकाम सहित विद्यालय स्टाफ के सहयोग से ग्राम सिंगारपुर के खेरमाई मोहल्ला , बाजार चौक , छात्रावास मोहल्ला से नर्मदा रानी घाट तक रैली के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक को 5 बोरी एकत्रित कर निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत सिंगारपुर विकास खण्ड मोहगाँव को सौंपा गया। स्वच्छता अभियान के दौरान ग्राम के सरपंच पुष्पा परते , सचिव गोपाल धुर्वे , ग्राम के वरिष्ठ नागरिक प्रकाश पाटवेकर, सुभाष बैरागी सहित ग्राम के नागरिकों का विशेष सहयोग हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगारपुर की एन एन एस इकाई ने ग्राम सिंगारपुर में की साफ सफाई