एंकर – राजनांदगांव जिला अंतर्गत आयोजित लक्ष्य छत्तीसगढ़ अध्ययन यात्रा 2021 का शुभारंभ माँ बम्लेश्वरी की पावन धरा धर्म नगरी डोंगरगढ़ से प्रारम्भ हुआ,
डोंगरगढ़ में लक्ष्य के पदाधिकारियों एवं लोधी समाज के विष्णु लोधी और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बस रवाना से पहले लोधी भवन डोंगरगढ़ में लोधी समाज की गौरव वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी व भगवान शिव जी की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया साथ ही विष्णु लोधी, विजय वर्मा,जिला सदस्य पुष्पा वर्मा और गौकरण वर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया और कहा कि हमारे लोधी समाज की बच्चे कल की हमारे समाज की नींव है और हमारी नीव मजबूत हो इस दौरान सामाजिक जन सहित लक्ष्य के राष्ट्रीय महामंत्री पूरण सिंह पटेल, लक्ष्य के प्रदेशाध्यक्ष एफ.आर.वर्मा, प्रदेश संयोजक चैन दास जंघेल सहित समाज के प्रमुख मौजूद रहे राजनादगांव से ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट।