बरगड जिले के भाटली थाना क्षेत्र के सुकुड़ा गांव में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार बरगड गणपति होटल के पिछवाड़े में नुआखुली के निवासी 22 वर्षीय आयुष अग्रवाल है, पिता संतोष अग्रवाल है। अन्य युवक प्रियांशु पांडा है बाइस साल की ,पिता संजीव पंडा।
कंडेतोरा निवासी कोमना थाना नुआपाड़ा जिले में दोनों एक बाईक OD 08 H 9170 में अपने तरीके से केदारनाथ स्थित शिव मंदिर गए थे आते वक्त वह अपना संतुलन खो कर गिर गए थे। दोनों की मौके पर ही मौत होने की सूचना मिली।
बरगद से सुशोभन दास का रिपोर्ट