आजकल धनसंपत्ति के लिए लोग अपने लोगों की हत्या कर देते है।कहीं पर वेटा धनसंपत्ति के लिए वाप का खून कर देता है तो कहीं पर भाइयों आपस में लढाई करते हैं।कहीं पर धनसंपत्ति के लिए खून की नदियां वाहा देते हैं। मगर आज हम एसे एक वुजूर्ग महिला से वातचित करेंगे जो आपनी सारे जमीन जाइदात एक रिक्शे वाले के नाम कर दी। इस संपत्ति का मुल्य लगभग तीन कैरोड से अधिक होगा। इस वदान्य वुजूर्ग महिला की नाम श्री मती मिनती पटनायक, ओडिशा का कटक सहर मे शुताहाट स्थित एक तिन मंजिल घर में रहते हैं।
उनका कहना है कि,जो रिक्शा चालक कोई स्बार्थ का विना उनकी परिवार का वहोत सालों से जो सेवा किया है, एह धनसंपत्ति का मूल्य कुछ भी नहीं। रिक्शा चालक का नाम वुढा सामल ,उन दिनों की बात है जव मिनती पटनायक की वेटी स्कूल मे पढति थी उस समय से बुढा सामल रिक्शे मे वेटी को स्कूल लिया करता था।धीरे धीरे बुढा सामल मिनती पटनायक की घर का काम करने लागे। कुछ साल पहले मिनती कि पति गुजर गई।उसका बाद मिनती और उनकी वेटी उस घर मे रहते थे। मिनती कि वेटी कुछ महीने पहले हार्ट अटैक से गुजर गई।वेटी और पति की देहांत के वाद। मिनती कि साहारा वनि बुढा और बुढा का परिवार । इस सेवा को देखते हुए और बुढा की गरीब हालत देख कर मिनती आपनी सारे धनसंपत्ति बुढा सामल रिक्शा चालक के नाम कर दी।
R9भारत से आदित्य पाणिग्राही, कटक,ओडिशा