जिला कानून सेवा प्राधिकरण की ओर से मेगा कानून सेवा शिविर।

ओडिशा राज्य कानून सेवा प्राधिकरण, जिला कानून सेवा प्राधिकरण नबरंगपुर तथा जिला प्रशासन, नबरंगपुर के मिलेजूले सहयोग से आज शिशुओं के लिए शिशुपोयोगी कानून तथा उनकी सुरक्षा को लेकर एक मेगा कानून सेवा शिविर पुराना जिला कोर्ट परिसर में अनुष्ठित हो गया है। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला जज् अशोक कुमार पंडा इस कार्यक्रम को उदघाटन किए थे |

जिलाधिकारी डा. कमल लोचण मिश्र जन कल्याण राष्ट्र में न्यायपालिका तथा प्रशासन की प्रमुख भूमिका पर उल्लेख करके सरकार कि विभिन्न जन हितकारी योजनाओं का सफल रुपायान में सरकारी कर्मचारियों की साधूता तथा कर्तव्य निष्ठा पर नजर आकर्षित किए थे |औरों में परिवार विचार विभागीय जज संजय कुमार दास तथा जिला कानून सेवा प्राधिकरण सचिव अन्नपूर्णा नायक, विचार विभागीय विभाग से वरिष्ठ देबानी जज राज किशोर जेना, उपखंड विचार विभागीय दंडाधिकारी प्रिय रंजन ओझा, प्रथम श्रेणी विचार विभागीय दंडाधिकारी सब्यसाची पंडा तथा अतिरिक्त जिलाधिकारी भास्कर राइत, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा चौधरी शोभा राणी मिश्र प्रमुख उपस्थित थे |

नबरंगपुर से बिष्नु प्रसाद बिसोयी का रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!