लालगंज थाना क्षेत्र के सन्तनगर महावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज में जल संचय,आजादी का अमृत महोत्सव व यातायात माह नवम्बर की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न।
नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लालगंज थाना क्षेत्र के महावीर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में चित्रकला/पेंटिंग का शीर्षक जल संचय,आजादी का अमृत महोत्सव व यातायात माह नवम्बर रहा ।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर से ब्लॉक एनवाईवी मितेश सिंह व महावीर प्रसाद इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री भोलानाथ यादव जी व सहायक अध्यापक शशिकांत यादव समाजसेवी महेश यादव व अन्य सभी सहायक अध्यापकों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम से सफल बच्चों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन की तरफ से प्रमाण पत्र व शील्ड दिए गए ।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान-सपना मौर्या,द्वितीय स्थान- आँचल अग्रहरी तीसरें स्थान पर संयुक्त रूप से शगुन त्रिपाठी व वर्षा पटेल ने कब्जा जमाया
लालगंज ब्लॉक से ब्रम् प्रताप सिंह की रिपोर्ट