बेमेतरा दिनांक 04.01.2021 को प्रार्थी झगरू राम निर्मलकर साकिन घोघरा द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम घोघरा के नरेश जोशी पिता प्रभुदास जोशी ने प्रार्थी के ग्रामीण बैंक शाखा नवागढ के खाता नंबर से कई बार लगभग अलग – अलग तारिख को कुल 1,41,200/- रूपये को खाता में आवास योजना का पैसा आया है कहकर प्रार्थी के अंगूठा निशान लगवाकर धोखाधडी कर ठगी किया है कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर से अपराध क्रमांक 05/2021 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी घटना के बाद से फरार था मुखबिर लगाया गया था। कि विवेचना के दौरान विश्वसनीय सूत्रो से आरोपी के संबंध में सूचना मिलने पर आरोपी नरेश जोशी पिता प्रभुदास जोशी उम्र 34 साल साकिन घोघरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15.11.2021 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्र.आर. अशरफ खान, आरक्षक राहुल दुबे, राज आडिल, महिला आरक्षक गीता मरकाम एवं अन्य थाना स्टॅाफ का सराहनीय भूमिका रही।