रैंसिया पंचायत के राजस्व ग्राम श्रीकोंडेकेरा के खपराटोली के ग्रामीणों ने श्रमदान से दो किमी कच्ची सड़क की मरम्मती
सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड स्थित राजस्व ग्राम रैसिया के ग्रामीणों ने श्रमदान से एक दिन में ही करीब दो किलोमीटर सड़क की मरम्मतीकरण कर दिया. इस सड़क के मरम्मतीकरण होने से गांवों समेत आसपास के अन्य टोलों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. मालूम हो कि मुख्य पथ से इन गांवों में जाने के लिए कोई बेहतर सड़क मार्ग नहीं था. ग्रामीण कच्ची खराब और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के सहारे ही अपने गांव जाने को विवश होते थे.
यहाँ बता दे की लीड्स संस्था के रेस परियोजना अंतर्गत नियमित अन्तराल पर ग्राम स्वच्छ उर्जा समिति की बैठक नियमित अन्तराल पर आयोजित होती रही है जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छ उर्जा से संबंधित स्वच्छ उर्जा समाधान कार्य किया जाता रहा है तथा इस हेतु प्रेरित भी किया जाता है ग्राम स्वच्छ उर्जा समिति के सदस्यों ने सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों संग बैठक की इसके उपरांत
खपराटोली के 16 परिवार के सदस्यों के बीच बैठक हुई. बैठक में सड़क निर्माण के लिए हर घर से 2-3 महिला- पुरुष को श्रमदान में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है . रास्ता खराब होने से ममता वाहन नहीं गुजर पा रहा था जिससे सभी ग्रामीण परेशान थे बच्चो को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी साथ ही साथ ग्रामीण ख़राब एवं उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलने हेतु विवश थे । ग्रामीणों को श्रमदान के लिए लीड्स संस्था के योगेश कुमार , नरेंद्र मिश्रा एवं अविनाश नायक ने प्रेरित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की .
इन ग्रामीणों की रही सहभागिता
श्रमदान से सड़क निर्माण करने वालों में मुकुट आइंद,सयादान सुरिन,केरसेन केरकेट्टा ,रेमपी केरकेट्टा ,उमलन आइंद,प्रमिला केरकेट्टा ,सहित 16 परिवार के 25 ग्रामीण जुड़े थे.
लीड्स संस्था के जिला समन्वयक योगेश कुमार ने बताया की अगर इन्सान के अन्दर कुछ कर गुजरने का ज़ज्बा हो तो वो असंभव से असंभव कार्य को भी अंजाम दे सकता हैं