बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण और भागलपुर जिले के छठे चरण के गौराडीह प्रखंड एवं रंगरा प्रखंड का मतगणना का कार्य बिहार कृषि काँलेज सबौर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ सुबह ससमय प्रारंभ हो गया है,जहाँ गौराडीह प्रखंड के सारथ डहरपुर पंचायत से रंजना भारती 160 मतों से और रंगरा प्रखंड के सधुआचापर पंचायत से मंजु देवी ने 2900 मतों से जीत हासिल कर लिया है,
वहीं अन्य पंचायतों की मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण चल रही है ,जबकि पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर मुखिया के समर्थकों का काफी भीड़ उमड़ हुई है,वहीं गौराडीह प्रखंड के 180और रंगरा प्रखंड के 122 मतदान केन्द्रों का मतगणना का कार्य होना है।