सदर क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने 7 पंचायतों के 98 परिवारों को वितरित किए गैस कुनेक्शन

विधायक ने ग्राम पंचायत मैहरी काथला में लुहणू छपरोट सड़क के कार्य का किया निरीक्षण
कुठेडा पंचायत में 40 लाख रुपये की लागत किया जाएगा लोक भवन का निर्माण
बिलासपुर 16 नवम्बर – सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत कुठेडा के वन विभाग विश्राम गृह में कुठेडा तथा आसपास की 7 पंचायतों जिनमें पटेर, तलवाड़ा, कुठेडा, मैहरी काथला, मोरसिंघी, तल्याणा व भलस्वाएं के पात्र 98 लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा गई उज्ज्वला योजना से छूट गए ऐसे परिवारों को गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है जिनके पास अपना घरेलू गैस कुनेक्शन नहीं है।
उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 2019 से अब तक प्रदेश में लगभग 3 लाख 20 हजार गृहिणीयों को मुफ्त रसोई गैस के कुनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जो धुआं मुक्त है और जहां सभी घरों को गैस उपलब्ध करवा दी गई है तथा शेष बचे हुए परिवारों को गैस कुनेक्शन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को गैस का एक रिफिल सिलेंडर भी मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने अभी तक के इस योजना के लाभार्थियों से आहवान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे निःशुल्क रिफिल सिलेंडर का लाभ अवश्य उठाए।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि लुहणू-छपरोट सड़क पर लगभग 5.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है और इस सड़क पर 75 मीटर का एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा और इस सड़क का कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोरसिंघी सड़क पर 11.5 करोड़ रुपये, तलवाड़ा सड़क पर 13 करोड़ रुपये, जोल पलाखी सड़क पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मल्यावर-पीर-भयाणू पेयजल योजना 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है जोकि क्षेत्र की 16 पंचायतों के निवासियों को भरपूर मात्रा पेयजल उपलब्ध करवाएगी और इस क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गौ सदन के निर्माण पर 3.5 करोड़ रुपये व्यय कर निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुठेडा में लोक भवन का निर्माण किया जाएगा जिस पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की मांग पर कुठेडा बाजार में नालियों तथा चैक के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात विधायक ने ग्राम पंचायत कुठेडा के भवन में घुमारवीं विकास खण्ड के सदर विधानसभा क्षेत्र में तैनात पंचायत सचिवों तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत रुप से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बिमला देवी, सदर मण्डल उपाध्यक्षा अर्मिला कौशल, प्रधान ग्राम पंचायत कुठेडा ज्योति प्रकाश, उप प्रधान होशियार सिंह, बीडीओ घुमारवीं स्पर्श शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण राजेन्द्र सिंह जुबलानी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राकेश वैद्य, खाद्य निरीक्षक विनोद कपिल, पुष्पेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!