मु0अ0सं0- 520/2021 धारा 63/65 कापीराइट एक्ट व 419/420/467/468 भादवि
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच द्वारा नकली सीमेन्ट बिक्री के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 26.10.2021 को समय 08.00 बजे शाम को थाना क्षेत्र अन्तर्गत रायबोझा चौराहे पर ख्वाजा गरीब नवाज ट्रेडिंग कम्पनी की दुकान से 354 बोरी नकली सीमेन्ट बरामद कर शादाब पुत्र इश्तियाक अली नि0 रायबोझा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 520/2021 धारा 63/65 कापीराइट एक्ट व 419/420/467/468 भादवि पंजीकृत कर जिला कारागार बहराइच भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.10.21 को श्री मयंक अस्थाना सेल्स मैनेजर अर्जुन गोल्ड सीमेण्ट कम्पनी द्वारा थाना मोतीपुर पुलिस को सूचना दी गयी कि उसके कम्पनी का लोगो लगाकर नकली सीमेण्ट को अर्जुन गोल्ड के नाम से मोतीपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी करके बेचा जा रहा है। जिससे सीमेण्ट प्रयोग करने वाले जनता के लोगों से भी शिकायते मिल रही है। इस सूचना पर थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा रायबोझा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज ट्रेडिंग कम्पनी में सेल्स मैनेजर के साथ छापेमारी की गयी तो उनके दुकान में 354 बोरी नकली सीमेण्ट जिस पर कूटरचित अर्जुन गोल्ड कम्पनी का लोगो लगा हुआ था, बरामद हुई। छानबीन से पता चला कि 1.समसुद्दीन पुत्र इस्लाम 2.शादाब पुत्र इश्तियाक अली नि0 गण रायबोझा व जमाल अहमद निवासी मिहीपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच द्वारा मिलकर यह नकली सीमेण्ट का कारोबार किया जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर 01 नफर अभियुक्त शादाब पुत्र इश्तियाक अली नि0 रायबोझा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह के मास्टर माइण्ड, 02 नफऱ अभियुक्त समसुद्दीन व जमाल मौके से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगायी गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.शादाब पुत्र इश्तियाक अली नि0 रायबोझा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र लगभग 21 वर्ष गिरफ्तारी टीमः-
बहराईच से अजित कुमार