सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा ने सरकाघाट शिव मंदिर से जन चेतना पदयात्रा का शुभारंभ किया। मुनीष शर्मा ने बताया कि यह पदयात्रा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दों को लेकर और वर्तमान समय में सरकाघाट के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर हर घर में दस्तक देगी और लोगों की समस्याओं और दुख तकलीफ को सुनेगी। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय ,पॉलिटेक्निकल कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज, सरकाघाट महाविद्यालय में एमएससी, एमकॉम, बीएड कक्षाएं शुरू करना , बलद्वाडा कॉलेज में साइंस कक्षाएं शुरू करना, भद्रोता क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलना, भद्रोता को तहसील का दर्जा, ढलवान / पौंटा को उप तहसील का दर्जा , भद्रोता क्षेत्र व ढलवान में पुलिस चौकी स्थापित करना , बलद्वाडा में एसडीएम दफ्तर खोलना, सरकाघाट में सरकाघाट में प्रस्तावित अटल आदर्श विद्यालय को शीघ्र खोलना, बल्द्वाडा में मिनी सचिवालय व भद्रोता उप तहसील भवनों का शीघ्र निर्माण करना, जाहू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करना ,सरकाघाट बस डिपो से रूट व स्टाफ स्थानांतरित होने से रोकना, बंद पड़े बस रूटों को चलाना और हर इलाके के लिए बस सुविधा देना, सरकाघाट अस्पताल व बलद्वाडा सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करना व डॉक्टरों के खाली पद भरना, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करना, बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करना, बेरोजगार युवाओं के स्वरोजगार के लिए लघु उद्योगों व स्कीमों का लाभ पहुंचाना, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करवाना ,आउटसोर्स कर्मियों, आंगनबाड़ी ,आशा वर्कर्स, मिड डे मील वर्कर्स ,जल रक्षकों के लिए नीति निर्धारित करना ,मनरेगा में 120 दिनों का काम सुनिश्चित करवाना व 200 दिनों के कार्य और ₹300 दिहाड़ी की मांग करना ,सभी मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाएं पहुंचाना ,सभी गांवों को पक्की सड़क की सुविधा सुविधा देना ,बढ़ते केमिकल नशों की रोकथाम करना, रिहैबिलिटेशन केंद्र का निर्माण करना, खेलकूद गतिविधियों के लिए खेल परिसरों का निर्माण करना , भांबला को औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित करना ,किसानों को खाद खरपतवार व बीज डिपुओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर उचित दामों में समय पर उपलब्ध करवाना, सिंचाई के लिए कूहलों की व्यवस्था में सुधार करना ,क्षेत्र में कृषि व बागवानी संबंधी नई परियोजनाएं शुरू करना ,सभी कस्बों में पार्किंग, सोलर लाइटें, सार्वजनिक शौचालय , एटीएम की सुविधा देना आदि मुद्दों को पदयात्रा के मांग पत्र में शामिल किया गया है। इसके अलावा हर पंचायत की मांगों को इस पद यात्रा के दौरान मांग पत्र में जोड़ा जाएगा और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास का व्यापक मॉडल तैयार किया जाएगा। इस पद यात्रा के शुभारंभ के मौके पर प्रबुद्ध बुजुर्गों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।