ससेंट बोवा सांप के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद बहराईच के थाना मोतीपुर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कार से ले जा रहे दुलर्भ प्रजाति का सेंट बोवा सांप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मोतीपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक इंडिका कार से एक अदद दुर्लभ प्रजाति का सेंट बोवा सांप सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया दीवान निवासी 59 वर्षीय नियाज अली पुत्र महबूब अली के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सेंट बोवा सांप तस्कर सांप तस्करी की फिराक में है और वह इंडिका कार में रखकर जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर वन विभाग की टीम को साथ लेकर घेराबंदी की द्य थाना मोतीपुर के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मटिहा मोड़ के निकट एक इंडिका कार दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार पुलिस को देख कर कार खेतों में दूसरी तरफ भगाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया द्य पकड़े गए अभियुक्त नियाज अली पुत्र महबूब अली के पास से एक इंडिगो कारए एक अदद सेंट बोवा दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद हुआ है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है द्य पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह ग्राम दौलतपुर के जंगल से सांप को पकड़ कर अपने साथी जगदीश पुत्र मुनीम निवासी महादेवा थाना धौराहरा जनपद लखीमपुर के साथ नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस तस्करी में कौन.कौन शामिल है इस पर भी जांच की जा रही हैए गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजानंद सिंहए वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामाशीष यादव एवन दरोगा कमला प्रसादए वनरक्षक देवता दीन तिवारीए मुख्य आरक्षी रवि शंकर पांडे एमुख्य आरक्षी श्री राम कुशवाहा एकांस्टेबल कुलदीप पाल अभिषेक कुमार शामिल रहे।

बहराईच से अजित कुमार                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!