लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत लावालौंग पंचायत के बान्दु गांव निवासी श्रवण साहू की मौत इलाज के दौरान हो गई।जानकारी के अनुसार चार माह पूर्व श्रवण मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।दुर्घटना के बाद से ही श्रवण का इलाज रांची स्थित रिम्स में चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व वह स्वस्थ होकर घर भी आ गया था।परंतु दो दिनों पूर्व अचानक उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई इसके बाद परिजनों ने पुनः उसे रिम्स में भर्ती कराया। परंतु स्थिति काफी बिगड़ जाने के कारण बुधवार की रात उसकी मौत हो गई।श्रवण की मौत की सूचना पाकर पंचायत के पूर्व मुखिया सह विधायक के जिला प्रतिनिधि सह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह नें मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और शव को स्वयं कंधा देकर अंतिम विदाई दी।मौके पर उनके साथ नरेश साहू,पूरन साहू,डेगन साहू, वासुदेव साहू,बबलू ठाकुर,तेजो ठाकुर,बढ़न साहू,अरविंद साहू, उमेश साहू,मदन साहू,राजकुमार साहू मुखीया प्रत्याशी,महेश भारती,कारू गंझू समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
मो० साजिद लावालौंग